Gold Silver

पुलिस ने नशीली गोलियां जब्त की,2200 कैप्सूल बरामद, आरोपी गिरफ्तार

पुलिस ने नशीली गोलियां जब्त की,2200 कैप्सूल बरामद, आरोपी गिरफ्तार
अनूपगढ। अनूपगढ़ जिले के एसपी रमेश मौर्य के निर्देशन पर पुलिस द्वारा अवैध नशे को लेकर विशेष अभियान चलाया जा रहा है। गुरुवार देर शाम को अनूपगढ़ पुलिस ने नशीली गोलियों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए 2200 प्रेगाबलीन नशीले कैप्सूल सहित एक आरोपी को गिरफ्तार किया है।
एसआई सरदार सिंह मीणा ने बताया-गश्त के दौरान उन्हें मुखबिर से सूचना मिली कि गांव बांडा कॉलोनी के पास एक लडक़ा भारी मात्रा में नशीले कैप्सूल लेकर अनूपगढ़ की ओर जा रहा है। उन्होंने बताया कि मुखबिर की सूचना पर नेशनल हाईवे पर नाकाबंदी शुरू की। इस दौरान एक लडक़ा मोटरसाइकिल से बांडा कॉलोनी की तरफ से आता हुआ दिखाई दिया। जब बाइक चालक को रुकवा कर उसका नाम पता पूछा तो उसने अपना नाम दिनेश कुमार पुत्र जगदीश कुमार निवासी चक 25 पीएस रायसिंहनगर होना बताया। पुलिस ने जब आरोपी दिनेश कुमार की तलाशी ली तो उसके बैग से प्रेगाबलीन 2200 नशीले कैप्सूल बरामद हुए। पुलिस ने मौके पर ही कैप्सूलों को कब्जे में लेकर आरोपी दिनेश कुमार को गिरफ्तार किया तथा परिवहन में प्रयुक्त मोटरसाइकिल को भी जब्त किया गया।
एसआई सरदार सिंह मीणा ने बताया कि यह आरोपी रायसिंहनगर से ही एक व्यक्ति के कहने पर कैप्सूल अनूपगढ़ रायसिंहनगर चौराहे पर किसी व्यक्ति को देने के लिए आया था। पुलिस ने आरोपी दिनेश कुमार के खिलाफ धारा 223 बीएनएस के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। वर्तमान समय में युवा पीढ़ी नशे की चपेट में आती जा रही है। पकड़े गए आरोपी दिनेश कुमार की उम्र भी मात्र 20 वर्ष है। एसपी रमेश मौर्य ने बताया कि जिले में प्रेगाबलीन कैप्सूल बिना डॉक्टर की पर्ची के बेचने पर प्रतिबंध है। बिना परमिट के बेचे जाने वाले नशीले कैप्सूल पर पुलिस द्वारा लगातार कार्रवाई की जा रही है और आने वाले दिनों में भी पुलिस नशे के खिलाफ अभियान को और गति प्रदान करेगी।

Join Whatsapp 26