
पुलिस ने कार से जब्त किया अवैध डोडा पोस्त, दो नशे के सौदागरों को दबोचा






बीकानेर। जिले के छत्तरगढ़ थाना पुलिस ने एक बड़ी कार्यवाही करते हुए नशे के सौदागरों को दबोचा है। पिछले काफी लंबे समय से पुलिस अवैध डोडा पोस्त गैर कानूनी तरीके से सप्लाई करने वालों पर कार्यवाही कर रही है। इसके चलते ही छत्तरगढ़ पुलिस केएसएचओ जयकुमार भादू से मिली जानकारी के अनुसार 24 किलो डोडा पोस्त सहित दो तस्कारों को पकड़ा है। साथ ही एक कार भी जब्त की है। उन्होंने बताया कि यह कार्रवाई सत्तासर 465 रोड पर की है। जहां सत्ताखेड़ा डबवाली निवासी सोनू सिंह व राज सिंह को गिरफ्तार कर इनके कब्जे से 24 किलो डोडा पोस्त व एक कार जब्त की है।


