पुलिस ने सीमा पार आई करोड़ों रुपये की हेराइन की जब्त, तीन तस्करों को दबोचा

पुलिस ने सीमा पार आई करोड़ों रुपये की हेराइन की जब्त, तीन तस्करों को दबोचा

पुलिस ने सीमा पार आई करोड़ों रुपये की हेराइन की जब्त, तीन तस्करों को दबोचा
बीकानेर। डीएसटी और पुलिस ने संयुक्त रूप से कारवाई करते हुए तीन तस्करों से करोड़ों रूपए की हेरोइन जब्त की है। पुलिस ने तस्करी की वारदात में काम लिए गए दो वाहनों को भी जब्त किया है। ये कारवाई बीकानेर संभाग के श्रीकरणपुर और अबोहर बाईपास के पास की गई है। एक तस्कर के तार पाकिस्तानी तस्करों से जुड़े होने के सुराग मिले हैं।
ये हैं पूरा मामला
श्रीकरणपुर डीएसपी संजीव चौहान ने बताया कि सदर थाना क्षेत्र में शनिवार सुबह पुलिस ने डीएसटी की सूचना पर तीन तस्करों को गिरफतार किया। इनमें एक तस्कर 4.80 किलो हेरोइन मोटरसाइकिल से पदमपुर से श्रीकरणपुर की तरफ लेकर आ रहा था। वहीं अन्य दो तस्करों को सदर थाना क्षेत्र में अबोहर बाईपास पर पकड़ा गया। इन दोनों के पास 334 ग्राम हेरोइन मिली। सदर थाना क्षेत्र में पकड़े गए तस्करों ने यह हेरोइन श्रीकरणपुर क्षेत्र के तस्कर से लाना स्वीकार किया है।
सीमा पार से पहुंचीं खेप
डीएसटी से मिली जानकारी के अनुसार पाकिस्तानी तस्करों ने भारत-पाक सीमा के नजदीक श्रीकरणपुर इलाके के खेतों में इसे ड्रोन के जरिए हेरोइन डाली थी। श्रीकरणपुर के पदमपुर रोड पर पकड़ा गया तस्कर इसे इसी ही लेकर आ रहा था। वह श्रीकरणपुर का रहने वाला है। शुरुआती पूछताछ में इसके खुद ही हेरोइन की बिक्री करने की जानकारी मिली है। इस संबंध में डीएसटी को शनिवार सुबह सूचना मिली थी। इस पर श्रीकरणपुर पुलिस को सूचना दी गई। इस पर डीएसपी संजीव चौहान की देखरेख में कार्रवाई शुरू की गई।
नाकेबंदी कर दबोचा
युवक पदमपुर की तरफ से श्रीकरणपुर आ रहा था। डीएसटी की सूचना पर इस रोड पर नाकेबंदी की गई। पुलिस की नाकेबंदी देख युवक घबरा गया। उसकी घबराहट देख पुलिस ने उसे पकड़ लिया। उसके मोटरसाइकिल पर 4 किलो 80 ग्राम हेरोइन मिलने पर पुलिस ने इसे कब्जे में लेकर पूछताछ शुरू कर दी।

Join Whatsapp
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |