
पुलिस ने नाकाबंदी में कार से जब्त किये चार लाख 79 हजार रुपए






खुलासा न्यूज, बीकानेर। विधानसभा चुनाव के मध्यनजर आईजी ओमप्रकाश पासवान के निर्देशन में बीकानेर संभाग की पुलिस बेहत एक्टिव नजर आ रही है। अवैध मादक पदार्थ की तस्करी व नकदी पर लगातार कार्रवाईयां की जा रही है। इसी से जुड़ी कार्रवाई अनूपगढ़ के श्रीविजयनगर में हुई है। यह कार्रवाई श्रीविजयनगर थानाधिकारी विकास विश्नोई के नेतृत्व में की गई है। जिसमें आदर्श आचार संहित की पालना के तहत नाकाबंदी की गयी थी। नाकाबंदी के दौरान एक कार को रूकवाया और पुछताछ की गयी। जिसके बाद गाड़ी की तलाशी ली गयी। तलाशी में गाड़ी से 4 लाख 79 हजार रूपए मिले। जिन्हें जब्त कर लिया गया है। कार्रवाई करने वाली टीम में थानाधिकारी विकास विश्नोई के साथ हैड़ कांस्टेबल बंशीलाल, धमेन्द्र, मनोहर,भीमसेन शामिल रहें। विश्रोई ने बताया कि चुनावों के मद्देनजर पुलिस द्वारा लगातार नाकाबंदी और गश्त की जा रही है साथ ही संदिग्ध वाहनों पर सख्ताई से निगरानी की जा रही है।


