
पुलिस ने डीजे सिस्टम को किया सीज






खुलासा न्यूज, बीकानेर। पुलिस अधीक्षक तेजस्वनी गौतम के निदेशानुसार किसी भी वाहन पर डीजे लगाकर बजाने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई के निर्देश दिये गए थे। जिसकी पालना में लूनकरणर पुलिस ने गश्त के दौरान पिकअप पर डीजे सिस्टम लगा होना पाया जाने पर वाहन को रोक कर कागजात चैक किये तो कागजात नहीं मिले। जिस पर पिकअप को धारा 207 एमवी एक्ट में सीज किया गया व डीजे सिस्टम को पिकअप गाड़ी से डिस्मेंटल कर हटाया गया।


