[t4b-ticker]

गश्त के दौरान पुलिस ने भारी मात्रा नशे की खेप पकड़ी

गश्त के दौरान पुलिस ने भारी मात्रा नशे की खेप पकड़ी

लोकेश बोहरा
बीकानेर।
जिले में पुलिस लगातार पर नशे पर प्रहार करते हुए आये दिन गांजा, डोडा पोस्त सहित अन्य पदार्थ पकड़ते है। उसके बाद भी तस्कर नशे के सामान को खुले आम बिकी रहा है। इसी क्रम में लूणकरनरसर पुलिस ने गश्त के दौरान भारतमाला रोड के पास एक युवक संदिग्ध दिखने पर उसको पकड़ा तो उसके पास 13 किलो 450 ग्राम अवैध डोडा व 333 ग्राम अफीम जब्त कर आरोपी सुभाष नाथ पुत्र गोपीनाथ निवासी वार्ड नंबर 11 लूणकरनसर को पकड़ा। थानाधिकारी गणेश कुमार बिश्नाई की टीम के सदस्य डिप्टी रणवीर सिंह के सुपरविजन में पुलिस उपनिरीक्षक धर्मवीर सिंह, एएसआई रामनिवास मीणा, कांस्टेबल वीरेन्द्र कालेर, विद्याधर व धर्मेन्द्र शामिल थे। पुलिस को युवक के खिनाफ एनडीपीएस के तहत मामला दर्ज किया है।

Join Whatsapp