
पुलिस ने देशी-विदेशी दारू सहित पकड़ी नशे की बड़ी खेप





पुलिस ने देशी-विदेशी दारू सहित पकड़ी नशे की बड़ी खेप
बीकानेर। जिले के नोखा थाना में जिला पुलिस अधीक्षक कावेंद्र सिंह व अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ग्रामीण कैलाश सांधू के निर्देशन में सीआई आलोक सिंह एवं टीम ने जसरासर क्षेत्र में कातर रोड पर स्थित एक कमरे पर छापा मारा। इस कार्रवाई में नारकोटिस यूरो की टीम भी साथ रही। छापे के दौरान पुलिस को 30 ग्राम घातक नशा एमडी तथा 15 पेटी बीयर, आठ पेटी देशी 19 बोतल अंग्रेजी शराब बरामद हुई। मौके से आरोपी जसरासर निवासी मामराज जाट निवासी को गिरतार किया गया है पकड़े गए आरोपी से पूछताछ जारी है। पुलिस अब यह पता लगाने में जुटी है कि वह यह एमडी ड्रग और शराब कहां से खरीदकर लाता था और किन किन लोगों को बेचता था। पुलिस टीम का कहना है कि इस कार्रवाई के बाद ड्रग नेटवर्क के कई और नाम सामने आने की उमीद है। पुलिस का कहना है कि नशे के खिलाफ लगातार कार्रवाई जारी रहेगी और किसी भी कीमत पर नशे का अवैध कारोबार नहीं चलने दिया जाएगा।




