Gold Silver

पुलिस ने अंग्रेजी शराब की 84 बोतल की जब्त,2 शराब तस्करों को किया गिरफ्तार

चूरू। जिले की दूधवाखारा पुलिस ने मंगलवार शाम एनएच-52 पर डीएसटी की सूचना पर हरियाणा निर्मित अंग्रेजी शराब की 84 बोतल जब्त की हैं। पुलिस ने मामले में 2 शराब तस्करों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने मौके से एक कार भी बरामद की है। दूधवाखारा पुलिस के अनुसार, अवैध शराब की धरपकड़ अभियान के तहत एनएच 52 नाकाबंदी की गई थी। उसी दौरान सामने से आ रही कार को रुकने का इशारा किया। पुलिस ने कार में सवार बिरावा चितलवाना जालोर निवासी रामजीवन बिश्नोई (20) और देवाराम बिश्नोई (28) को गिरफ्तार कर शराब और कार जब्त कर ली। पुलिस की ओर से पकड़ी गई शराब की कीमत करीब 2 लाख रुपए बताई जा रही है। कार्रवाई करने वाली टीम में दूधवाखारा सीआई सुरेश कुमार कस्वां के नेतृत्व में एएसआई महेन्द्र सिंह, कांस्टेबल रोहताश कुमार, सुनील कुमार, राजकुमार, राजेश कुमार, शिव कुमार शामिल थे। कार्रवाई में डीएसटी चूरू और साइबर सेल के हेड कांस्टेबल सुरेन्द्र कुमार की अहम भूमिका रही। पुलिस बुधवार को दोनों तस्करों को कोर्ट में पेश करेगी।

Join Whatsapp 26