पुलिस ने देशी शराब के 37 कार्टन से लदा पिकअप जब्त कर एक आरोपी को किया गिरफ्तार , दो आरोपी फरार

पुलिस ने देशी शराब के 37 कार्टन से लदा पिकअप जब्त कर एक आरोपी को किया गिरफ्तार , दो आरोपी फरार

खुलासा न्यूज बीकानेर। लूणकरणसर पुलिस ने देशी शराब के 37 कार्टन से लदा पिकअप जब्त कर एक आरोपी गिरफ्तार किया है। जबकि दो आरोपी फरार हो गए। थानाधिकारी ईश्वरप्रसाद जांगिड़ ने बताया कि इत्तला पर रोझां रोड 290 आरडी नहर पुली पर रात को नाकाबंदी की। इस दौरान रोझां की ओर से आने वाले पिकअप को पुलिस ने रुकने का इशारा किया तो दो लोग भाग गए। लेकिन पुलिस ने चालक चक 277 आरडी लूणकरणसर निवासी इकबाल को पकड़ लिया।
आरोपी ने पुलिस को बताया कि भागने वाले उसके साथी वार्ड 25 लूणकरणसर निवासी लियाकत और रोझां निवासी भंवरलाल बिश्नोई थे। पुलिस को पिकअप की तलाशी में देशी शराब के 37 कार्टन मिले। पुलिस ने आबकारी एक्ट में मामला दर्ज कर फरार हुए दोनों आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है।
Join Whatsapp
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |