
पुलिस ने चौराहों पर ए श्रेणी की नाकाबंदी कर वाहनों की ली तलाशी






हनुमानगढ़। हनुमानगढ़ पुलिस ने सुरक्षा व्यवस्था और अपराधों पर अंकुश लगाने को लेकर शुक्रवार से विशेष अभियान शुरू किया है। इस अभियान के तहत पुलिस ने विभिन्न चौराहों पर ए श्रेणी की नाकाबंदी कर वाहनों की सघन जांच की। नाकाबंदी के दौरान वाहन ड्राइवरों को ट्रैफिक नियमों की पालना करने के निर्देश दिए गए ताकि सडक़ दुर्घटनाओं से बचा जा सके।
जंक्शन थाना प्रभारी अरुण चौधरी ने पुलिस टीम के साथ अबोहर मार्ग स्थित ग्रेफ चौराहे पर नाकाबंदी कर वाहनों की जांच की। थाना प्रभारी चौधरी ने बताया कि बीकानेर रेंज के आईजी और एसपी के निर्देश पर शुक्रवार को जंक्शन थाना में क्षेत्र में ग्रेफ चौराहे पर ए श्रेणी की नाकाबंदी की गई। नाकाबंदी के दौरान आने-जाने वाले वाहनों की सघनता से जांच की गई। इस दौरान वाहनों में मादक पदार्थों की तस्करी, अवैध हथियार सहित अन्य अपराधिक गतिविधियों को रोकने के लिए वाहनों की तलाशी ली गई और वाहन ड्राइवरों के दस्तावेजों की जांच की गई। नाकाबंदी के दौरान वाहन ड्राइवरों को यातायात नियमों की पालना करने के लिए भी निर्देशित किया गया ताकि सडक़ दुर्घटनाओं से बचा जा सके।


