पुलिस ने नकबजनी की घटना का 24 घंटे में किया खुलासा, पांच लाख चोरी के आभूषण किये बरामद

पुलिस ने नकबजनी की घटना का 24 घंटे में किया खुलासा, पांच लाख चोरी के आभूषण किये बरामद

बीकानेर। कोटगेट थाना इलाके के पंचमुखा हनुमान मंदिर के पास रानी बाजार में रहने वाले शिव गहलोत पुत्र पृथ्वी सिंह गहलोत ने पुलिस को बताया कि रात्रि लगभग 3 बजे के मध्य एक संदुक कमरे में पलंग के नीचे रखी हुई थी जो चोरी हो गई जिसमें 5 लाख रुपये का करीब माल था। पुलिस ने तुरंत इस मामले मे मामला दर्ज कर जिल्ले सिंह सहायक उपनिरीक्षक को जांच सौपी गई। एसपी के निर्देश पर आईपीएस दीपक शर्मा के नेतृत्व में वृत्ताधिकारी नगर श्रवणदास संत के सुपरविजन में टीम का गठन कर घटना स्थल के आस पास इलाके में छानबीन की तथा सीसीटीवी कैमरों को चैक किया तो पुलिस को एक संदिग्ध साइकिल पर संदूक लेकर जाता हुआ दिखाई दिये जिसे पुलिस ने ट्रेक कर आस पास पूछताछ की तो संदिग्ध सख्स की पहचना मनोज कुमार उर्फ सरोज कुमार पुत्र बसंत पासवान जाति पासवान हाल शिव गौरख स्कूल गोपेश्वर बस्ती बीकानेर के रुप मे हुई। पुलिस ने तुरंत इसको अपने कब्जे में लेकर पूछताछ की तो से इसने शिव गहलोत के घर से नकबजनी करना स्वीकार किया।
शिववैली में संदुक से सामान निकाल संदुक फैक दी
युवक ने शिव वैली स्थित कला मंदिर के पास एक पेड के नीचे संदूक में से सोने-चांदी के आभूषण निकालकर वहीं संदूक वहीं फैंककर चला गया। पुलिस ने इसकी निशानदेही पर पांच लाख रुपये का माल बरामद किया है।
टीम में ये शामिल
मनोज कुमार शर्मा पुलिस निरीक्षक कोटगेट, गौरव बोहरा उपनिरीक्षक कोटगेट, जिल्ले सिंह, प्रवीण सिंह, सुनील कुमार, मनोज कुमार, नरेश कुमार, बबलू, कृष्णा शामिल थी।

Join Whatsapp
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |