जम्मू-कश्मीर के उधमपुर में भारी बर्फबारी में फंसे छह लोगों को पुलिस ने बचाया

जम्मू-कश्मीर के उधमपुर में भारी बर्फबारी में फंसे छह लोगों को पुलिस ने बचाया

जम्मू: जम्मू-कश्मीर के उधमपुर जिले में भारी बर्फबारी की वजह से फंसे छह लोगों को पुलिस की टीम ने बचा लिया है. यह जानकारी अधिकारियों ने मंगलवार को दी. उन्होंने बताया कि आपात मदद की कॉल बसंतगढ़ पुलिस थाने के प्रभारी निरीक्षक सोहन सिंह को सोमवार रात को आई थी जिसमें संपर्क करने वाले ने बताया था कि उनके परिवार के सदस्य ऊंचाई वाले चोचरू गल्ला टॉप और खानेड टॉप पर फंस गए हैं.

उन्होंने बताया कि ये लोग हिमाचल प्रदेश से कठुआ जिले के मलहार के रास्ते आ रहे थे और बर्फबारी की वजह से फंस गए थे.अधिकारियों ने बताया कि सूचना मिलते ही थाना प्रभारी के नेतृत्व में पुलिस टीम हरकत में आई और कई किलोमीटर तक बर्फ में चलकर, दुर्गम रास्ते से होकर करीब दो घंटे में मौके पर पहुंची.उन्होंने बताया कि टीम ने सभी फंसे हुए लोगों को बचा लिया है. अधिकारियों ने बताया कि बचाए गए लोगों को शांग पुलिस चौकी लाया गया, जहां पर उन्हें भोजन, आश्रय और चिकित्सा सुविधा मुहैया कराई गई. उन्होंने बताया कि मंगलवार को वे अपने-अपने परिवारों से मिले.

Join Whatsapp
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |