
श्रीडूंगरगढ़ मामले में पुलिस ने दर्ज की FIR, विवेक माचरा सहित 50 लोग नामजद, अन्य में 400






खुलासा न्यूज, बीकानेर। श्रीडूंगरगढ़ मेंं बीते दिनों नाबालिग छात्रा और शिक्षिका के गायब होने के मामले में अब मामला शांत होने के बाद पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया है। श्रीडूंगरगढ़ थानाधिकारी ने इस सम्बंध में प्रदर्शन करने वालों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। जिसमें 50 लोगों को नामजद किया गया है तथा 400 अन्य है। इन सभी पर आरोप है कि मामले में प्रदर्शनकारियों ने कानून का उल्लघंन करते हुए हाइवे को जाम किया, भड़काऊ भाषण दिए। जिस पर मुकदमा दर्ज किया गया है। एफआईआर में रणजीत सोनी, पवन सोनी, सपना सोनी, अयोध्या सोनी, ज्योति सोनी, सीताराम सोनी, आशीष सोनी, श्यामसुंदर पारीक, मोहित सोनी, प्रदीप जोशी, महेन्द्र राजपूत, विक्रम स्वामी, नवरतन राजपुरोहित, संतोष बोहरा, भंवरलाल दुग्गड़, भैराराम डूडी, श्यामसुंदर जोशी, विवेक माचरा, आशीष जाड़ीवाल, जगदीश स्वामी, बाबूलाल सुनार, लोकेश चौधरी, संपत सारस्वत, तोलाराम जाखड़, नारायण मोट, श्रवण सारस्वत, रामेश्वरलाल, राधेश्याम जोशी, पवन कुमार सोनी, नरेन्द्र डागा, ओमप्रकाश सोनी, राहुल, जगदीश प्रसाद, नरेश सोनी, आंनद सोनी, रामनिवास, हरीश सहित अनेक लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। जिसमें नाबालिग छात्रा के परिजनों का नाम भी शामिल है। ऐेसे में देखने वाला विषय यह होगा कि अब इस मामले में कार्रवाई किस-किस पर होती है।


