
चोरी के मामले में पुलिस ने चार लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया






बीकानेर। मुक्ताप्रसाद में चोरी की घटना सामने आई। पुलिस के अनुसार इस संबंध में मुक्ताप्रसाद में किराये के मकान में रहने वाली निशा सांखला पुत्री दीपसिंह ने एक महिला सहित चार लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है। परिवादिया ने रिपोर्ट में बताया कि 23 अगस्त को सुरज, भंवरी, राहुलव जेठुराम ने एकराय होकर उसके घर में चोरी की। पुलिसि ने परिवादिया की रिपोर्ट पर मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी।


