
पुलिस ने लगजरी गाड़ी से बरामद की नशे की खेप






खुलासा न्यूज बीकानेर । नशे का कारोबार करने वालों पर पुलिस का लगातार शिकंजा कसता जा रहा है। ऑपरेशन प्रहार के तहत जिले में नशे कारोबारियों के खिलाफ कार्रवाई जोरों पर है। जिले की नाल पुलिस ने शनिवार को एक लग्जरी गाड़ी से 27000 की नशीली टेबलेट बरामद की है। नाल सीआई विक्रम सिंह चारण व उनकी टीम ने यह कार्रवाई नाकाबंदी के दौरान की है। कार में सवार जालौर जिले के तीन युवकों को भी नाल पुलिस ने गिरफ्तार किया है। फिलहाल पुलिस आरोपियों से पूछताछ कर रही है ।


