
15 दिन से गायब नाबालिग को पुलिस ने हैदराबाद से किया दस्तयाब




15 दिन से गायब नाबालिग को पुलिस ने हैदराबाद से किया दस्तयाब
बीकानेर। श्रीडूंगरगढ़ थाना क्षेत्र में गत 19 नवम्बर को पड़ौसी युवक द्वारा ही नाबालिग युवती को भगा ले जाने का मामला दर्ज हुआथा। मामले की जांच हेडकांस्टेबल देवाराम को सौंपी गई। हेडकांस्टेबल देवाराम, कांस्टेबल रविन्द्र व उनकी टीम ने मुखबिर, साइबरसाक्ष्यों को एकत्र करते हुए 15 दिनों बाद हैदराबाद से युवती को दस्तयाब किया है।पुलिस टीम हैदराबाद के हलवाल क्षेत्र पहुंची, जहां से युवती को दस्तयाब करते हुए श्रीडूंगरगढ़ लेकर पहुंची। नाबालिग को शुक्रवारशाम को नारी निकेतन भेज दिया गया। नाबालिग के धारा 164 में मजिस्ट्रेट के समक्ष बयान होंगे व उसके बाद ही मामले में आगे कीकार्रवाई की जाएगी। अभी तक प्राप्त जानकारी के अनुसार युवती को घर से ले जाने में आरोपी युवक की बहन भी शामिल थी,जिसका पति हैदराबाद में मजदूरी का काम करता है। जिसके पास ही युवक नाबालिग को लेकर पिछले 10 दिनों से रुका हुआ था।




