ट्रांसफार्मर से तेल चोरी करने वाले गिरोह का खुलासा सीसीटीवी फुटेज से पुलिस चोरों तक पहुंची - Khulasa Online ट्रांसफार्मर से तेल चोरी करने वाले गिरोह का खुलासा सीसीटीवी फुटेज से पुलिस चोरों तक पहुंची - Khulasa Online

ट्रांसफार्मर से तेल चोरी करने वाले गिरोह का खुलासा सीसीटीवी फुटेज से पुलिस चोरों तक पहुंची

नागौर। जिले में पिछले दिनों सरकारी ट्रांसफार्मर से तेल चोरी की वारदात एक के बाद एक होने लगी थी, कुल तीन जगहों पर लगे सरकारी ट्रांसफार्मर से तेल चोरी का एक गिरोह बन चुका था। वहीं मामले में जब डिस्कॉम की ओर से रिपोर्ट दी गई तो पुलिस ने इसे गंभीरता से लेते हुए इन तीन इलाकों के सीसीटीवी फुजेट खंगाले, जिसमें तेल चोर गिरोह के बदमाश नजर आए। इस पर गिरोह के एक आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। एसपी राममूर्ति जोशी ने बताया कि पुलिस थाना गच्छीपुरा के नेतृत्व में गठित टीम द्वारा गच्छीपुरा थाना क्षेत्र से ट्रांसफार्मर में से तेल चुराने वाली गैंग के 2 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया। साथ ही वारदारत में प्रयुक्त वाहन टाटा नैनो और ट्रांसफॉर्मर से तेल चोरी करने के काम में लिए जाने वाले उपकरण भी बरामद किए गए।आरोपियों ने डोबडी खुर्द व शिवरासी पर लगे ट्रांसफार्मर से तेल चोरी कर ले गए। कुल 100 लीटर से अधिक तेल चुरा लिया गया। मामले में वारदात के पुलिस ने घटनास्थल के आसपास के सीसीटीवी कैमरों के फुटेज एंव घटनास्थल का गहनता से निरीक्षण किया, तो वारदात में प्रयुक्त वाहन के टायरों के निशान देखकर अज्ञात मुल्जिमानों की थाना क्षेत्र एवं अन्य क्षेत्रों में सघन तलाशी की गई। इस पर आरोपी मुकेश विश्नोई व लक्ष्मण शर्मा को दस्तयाब किया गया। वारदात में काम ली गई कार और तेल चोरी करने के पाईप व जरीकेन बरामद किए गए। आरोपियों ने डेगाना, पीलवा व खाटूबडी क्षेत्र में ट्रांसफार्मर से तेल चुराने की वारदात करना स्वीकार किया। इस पर पुलिस ने दोनों आरोपी मुकेश विश्नोई और लक्ष्मण शर्मा को गिरफ्तार किया।

error: Content is protected !!
Join Whatsapp 26