Gold Silver

विवाहिता के साथ मारपीट की सूचना पर मौके पर पहुूंची पुलिस पर पथराव कर जवानों पर किया हमला

बीकानेर। नया शहर पुलिस थाना इलाके में पुलिस जीप पर पथराव किया गया है। घटना थाना इलाके के सर्वोदय बस्ती की है। प्राप्त जानकारी के अनुसार पुलिस टीम विवाहिता के साथ मारपीट की शिकायत मिलने पर उपनिरीक्षक सुशीला मय टीम मौके पर पहुंची थी। इस दौरान पुलिस जीप पर हमला किया गया है। विवाहिता के ससुराल पक्ष के लोगों ने पुलिस के जवानों के साथ मारपीट, अभद्रता की है। पथराव की सूचना मिलते ही थानाधिकारी वेदपाल अतिरिक्त जाब्ते के साथ मौके पर पहुंचे। पुलिस ने आरोपियों के विरुद्ध राजकीय कार्य में बाधा डालने, मारपीट, तोडफ़ोड़ करने का मामला दर्ज किया है। पुलिस ने इस मामले में दो महिलाओं सहित पांच को राउंड अप किया है।

Join Whatsapp 26