
संदिग्ध वस्तु की सूचना पर पहुंची पुलिस को मिला अवैध नशा, जब्त कर मुकदमा दर्ज किया






खुलासा न्यूज बीकानेर। अवैध मादक पदार्थ के खिलाफ पुलिस ने कार्रवाई करते हुए डोडा के साथ युवक को गिरफ्तार किया है। यह कार्रवाई देशनोक पुलिस द्वारा की गई है। थानाधिकारी सुमन शेखावत के नेतृत्व में कार्रवाई करते हुए 06.753 किलोग्राम डोडा जब्त किया है। इस सम्बंध में थानाधिकारी सुमन शेखावत ने बताया कि सूचना मिली थी कि संदिग्ध वस्तु पड़ी है। जिस पर पुलिस टीम ने मौके पर पहुंच संदिग्ध सामान को अपने कब्जे में लिया। संदिग्ध सामान के रूप में डोडा मिला। पुलिस टीम ने करीब पौने सात किलो डोडा जब्त कर अज्ञात के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।


