
अफीम की सप्लाई तस्कर को तलाश करने पुलिस बाड़मेर पहुंची





अफीम की सप्लाई तस्कर को तलाश करने पुलिस बाड़मेर पहुंची
बीकानेर। पुलिस को बाड़मेर से अनूपगढ़ अफीम सप्लाई करने वाले मुख्य तस्कर और 30 हजार के इनामी की तलाश है। उसकी तलाश में एक टीम को बाड़मेर भेजा गया, लेकिन वह पुलिस की गिरफ्त में नहीं आया। उसके पकड़े जाने पर अफीम तस्करी की परतें खुलेंगी। बीकानेर पुलिस ने छत्तरगढ़ के मोतीगढ़ में 12 लाख रुपए की 5.200 किग्रा अफीम कार के पीछे की लाइट में छिपाकर बाड़मेर से अनूपगढ़ ले जा रहे बाड़मेर के धोरीमन्ना निवासी राजाराम बिश्नोई व अशोक बिश्नोई को पकड़ा था।
पूछताछ में अभियुक्तों ने बताया कि वे बाड़मेर में धोरीमन्ना निवासी नरेन्द्र बिश्नोई से अफीम लाए थे जो अनूपगढ़ में रामकुमार कुमावत को देनी थी। पुलिस की एक टीम को नरेन्द्र की गिरफ्तारी के लिए बाड़मेर भेजा गया, लेकिन उसका पता नहीं चला। पुलिस अधिकारियों के मुताबिक नरेन्द्र के पकड़े जाने के बाद अफीम तस्करी की परतें खुलेंगी। क्योंकि, ये लोग पूर्व में भी तीन बार डिलीवरी कर चुके हैं।
नरेन्द्र बीकानेर रेंज के टॉप-10 अपराधियों में शामिल है। उसके खिलाफ श्रीगंगानगर के समेजा कोठी पुलिस थाने में एनडीपीएस एक्ट में मुकदमा दर्ज है जिसमें पुलिस को 4 सालों से उसकी तलाश है। नरेन्द्र पर 30 अक्टूबर, 23 को 30,000 रुपए का इनाम घोषित है। अब वह छत्तरगढ़ थाना पुलिस का भी वांटेड हो गया है।

