शहर के बारहगुवाड में टैक्सियों में भरकर पहुंची पुलिस, जुआरियों में मचा हड़कंप 

शहर के बारहगुवाड में टैक्सियों में भरकर पहुंची पुलिस, जुआरियों में मचा हड़कंप 

शहर के बारहगुवाड में टैक्सियों में भरकर पहुंची पुलिस, जुआरियों में मचा हड़कंप
बीकानेर (नसं)। शहर मे दीपावली के अवसर पर  तीन दिन जमकर जुए की मंडी चली अगर देखा जाये तो कोतवाली व नयाशहर इलाके में मानों तो ऐसा नजारा था जैसे कोई मेले का आयोजन है। आम जन व मीडिया पुलिस को लगातार सूचना दे रही थी लेकिन पुलिस ने तीन दिन तक किसी भी इलाके में नहीं आई जिस कारण लोग भय मुक्त होकर आम सडक़ों पर खुलकर जुए की मंडी लगाई। अगर देखा जाये तो शहर के कोतवाली थाना इलाके के बड़ा बाजार, सिंगियों का चौक, लक्ष्मीनाथ मंदिर, गोपेश्वर बस्ती, तो वहीं नयाशहर में नत्थुसर गेट के अंदर व बाहर, बारह गुवाड़ा का चौक, बिस्सा का चौक, लखोटियों का चौक, ब्रह्मपुरी चौक सहित कई ऐसे इलाके थे जहां युवा रात व दिन जुए की मंडी खुल लगाई। शनिवार को अचानक पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर श्रवण दास, मनोज शर्मा, कोतवाली एसएचओ परमेश्वर सुथार सहित पुलिस दल टैक्सियों में भरकर बारह गुवाड़ा चौक पहुंची तो नजारा देखक हक्की बक्की रह गई। बारहगुवाड़ चौक पर सैकड़ों युवा जुए की मंडी इस तरह लगी हुई थी जैसे मेला है उनको पुलिस का कोई भय नहीं था। पुलिस को देखते ही पूरे इलाके में अफरा तफरी मच गई। इतना होने के बाद भी पुलिस ने एक भी जुआरी को नहीं पकड़ा। इस दौरान पुलिस व आम जन की आपस में बहस हुई। पुलिस ने सख्त चेतावनी दी कि अब इस इलाके में पुलिस के जवान बैठेगें किसी भी हालात में जुए नशा नहीं होने देंगे।

Join Whatsapp
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |