
बीकानेर में इस जगह पुलिस की छापेमारी, नगदी भी बरामद





बीकानेर में इस जगह पुलिस की छापेमारी, नगदी भी बरामद
बीकानेर। गंगाशहर थाना पुलिस ने अवैध गतिविधियों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए रविवार देर रात जुए के एक अड्डे पर छापेमारी की। कार्रवाई के दौरान मौके से 9 जुआरियों को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने आरोपियों के पास से ताश की गड्डियां, चिप्स और 45,960 नकद जब्त किए हैं।
पुलिस को लंबे समय से क्षेत्र में चल रही अवैध जुए की सूचना मिल रही थी। इसी के तहत गुप्त सूचना के आधार पर कार्रवाई को अंजाम दिया गया। छापेमारी के दौरान मौके पर अफरा-तफरी का माहौल बन गया, लेकिन पुलिस की मुस्तैदी से सभी आरोपियों को मौके पर ही धरदबोचा गया।




