
पुलिस ने शहर के इस स्पा सेंटर पर मारा छापा, अनैतिक गतिविधियों के आरोप में तीन महिलाओं को दबोचा







पुलिस स्पा सेंटर पर मारा छापा, अनैतिक गतिविधियों के आरोप में तीन महिलाओं को दबोचा
चूरू। चूरू में जयपुर रोड स्थित डीटीओ कार्यालय के पास गोल्डन थाई स्पा सेंटर में अनैतिक गतिविधियों की सूचना पर को महिला पेट्रोलिंग कालिका टीम ने छापेमारी की। पुलिस ने स्पा सेंटर से तीन महिलाओं और एक मैनेजर को गिरफ्तार किया। गिरफ्तार महिलाएं कोलकाता, दिल्ली और झारखंड की रहने वाली हैं। मैनेजर पंजाब का निवासी है। डीएसपी सुनील झाझडिय़ा ने बताया कि पूछताछ के दौरान आरोपी आक्रोशित हो गए और पुलिस से झगड़ा करने लगे। कोतवाली थाने के एसआई रामशरण की टीम और सदर थाना पुलिस भी मौके पर पहुंची। पुलिस अनैतिक गतिविधियों के संबंध में चारों आरोपियों से पूछताछ कर रही है। डीएसपी झाझडिय़ा ने कहा कि शहर में ऐसी गतिविधियों पर नकेल कसने के लिए भविष्य में भी कार्रवाई जारी रहेगी।


