[t4b-ticker]

शहर के रिहायशी एरिया में चल रहे इस कैफे पर पुलिस ने मारी रेड, करीब 50 युवक-युवती यह करते मिले

शहर के रिहायशी एरिया में चल रहे इस कैफे पर पुलिस ने मारी रेड, करीब 50 युवक-युवती यह करते मिले

जयपुर। जयपुर के रिहायशी एरिया में संचालित हब-40 कैफे पर सोमवार रात पुलिस ने रेड डाली। पुलिस को देखकर बचने के लिए कैफे के गेट को अंदर से लॉक कर लिया गया। पुलिस के धक्का देकर गेट खोलकर अंदर पहुंचने पर करीब 50 युवक-युवती नशे की पार्टी करते मिले। जवाहर सर्किल थाना पुलिस ने कैफे मैनेजर को अरेस्ट कर नशे के मिले सामान को जब्त किया है। पुलिस ने बताया- जवाहर सर्किल इलाके में स्थित हब-40 कैफे पर सोमवार रात पुलिस ने रेड डाली। जयपुर पुलिस कमिश्नर सचिन मित्तल को सूचना पर कार्रवाई की। सीएसटी और जवाहर सर्किल थाना पुलिस की टीमें हब-40 कैफे पर रेड करने पहुंची। कैफे के बाहर लगे CCTV फुटेजों से पुलिस टीमों के आने का पता चल गया। पुलिस रेड डालने आने का पता चलने पर बचने के लिए कैफे के गेट को अंदर से लॉक कर लिया गया।

पुलिस टीमों ने पहुंच कर छापेमारी के दौरान धक्का देकर गेट खोला। कैफे के अंदर जाने पर हुक्का-बार का संचालन मिला। करीब 50 युवक-युवती नशा करते मिले। पुलिस टीम ने वीडियो ग्राफी कर कोटपा एक्ट के तहत कार्रवाई की। पुलिस ने कैफे मेनेजर को अरेस्ट किया। कैफे से मिले 23 हुक्का, 14 फ्लेवर बॉक्स व 23 चिलम जब्त की गई।

Join Whatsapp