
ताश के पत्तों पर जुआ खेल रहे लोगों पर पुलिस ने मार छापा नगदी सहित चार जनो को पकड़ा





ताश के पत्तों पर जुआ खेल रहे लोगों पर पुलिस ने मार छापा नगदी सहित चार जनो को पकड़ा
बीकानेर। शहर की व्यास कॉलोनी पुलिस ने जुए पर कार्रवाई करते हुए चार जुआरियों को पकड़ा। उनके कब्जे से जुआ राशि व ताश की जोड़ी जब्त की। पुलिस ने यह कार्रवाई शिक्षा हाई स्कूल के सामने की। जहां पुलिस को सूचना मिली कि कुछ लोग जुआ खेल रहे है। जिस पर पुलिस की टीम ने मौके पर पहुंचकर दबिश दी और आरोपियों को जुआ खेलते हुए पकड़ा। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से 3940 रुपए व ताश की जोड़ी बरामद की। साथ ही जुआ खेल रहे हाल तिलकनगर निवासी भागीरथ देव सिंघ, निपिन देव सिंघ, निपिन दास व खूकन वर्मन को गिरफ्तार किया, जो मूल रूप से बिहार के रहने वाले है। पुलिस के अनुसार आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए जमानत पर रिहा किया गया। साथ ही 13 आरपीजीओ के तहत मुकदमा दर्ज किया गया।

