Gold Silver

ढाणी में पुलिस ने मारी रेड, तस्कर शराब व बीयर छोडक़र खेतों के रास्तों भागा

बीकानेर। पुलिस महानिरीक्षक व पुलिस अधीक्षक के निर्देशों अनुसार जिले में अवैध मादक पदार्थ व अवैध शराब तस्करी रोकने के लिए विशेष अभियान चलाया जा रहा है। इसी क्रम में जामसर पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली एक युवक अवैध रुप से देशी शराब व बीयर अपने खेत में लेकर जा रहा है। इस पर पुलिस ने एक टीम का गठन कर मुखबिर के बताये स्थान पर दबिश दी। पुलिस ने बताया कि खारा रोही में नारायण सिंह पुत्र मल्लसिंह की ढाणी से पुलिस ने 688 पव्वे देशी शराब व 60 बोतले बीयर की बरामद की। नारायण सिंह अपने खेत के रास्तों का फायदा उठाकर भाग गया। पुलिस उसकी तलाश कर रही है उसके खिलाफ नामजद आरोपी बनाकर मामला दर्ज किया है।

Join Whatsapp 26