Gold Silver

पुलिस ने हाईवे पर होटल में मारा छापा, भारी मात्रा में शराब जब्त

पुलिस ने हाईवे पर होटल में मारा छापा, भारी मात्रा में शराब जब्त

खुलासा न्यूज़। पुलिस ने अवैध शराब के खिलाफ कार्रवाई करते हुए नेशनल हाइवे-11 पर स्थित होटल पर छापा मारकर बड़ी मात्रा में शराब जब्त की है। श्री डूंगरगढ़ थाना एसएचओ इंद्र कुमार ने बताया कि हेड कांस्टेबल भगवाना राम के नेतृत्व में टीम ने बीकानेर रोड पर होटल में छानबीन की। डी फ्रीज से 73 बोतल बियर बरामद की गई, जिसे आरोपी बिना किसी वैध दस्तावेज के बेच रहा था। आरोपी पवन कुमार सोनी पुत्र जगदीश प्रसाद, निवासी बिंझासर, श्रीडूंगरगढ़ को आबकारी अधिनियम के तहत गिरफ्तार किया गया। पुलिस टीम में हेड कांस्टेबल भगवानाराम, पुनीत कुमार और बद्रीलाल ने सक्रिय भूमिका निभाई। मामले की जांच एएसआई रविंदर सिंह को सौंपी गई है। आरोपी को न्यायालय में पेश किया गया, जहां से उसे जेल भेजने के आदेश दिए गए।

Join Whatsapp 26