Gold Silver

शहर के इस इलाके में पुलिस ने जुए के अड्डे पर मारी रेड, लाखों रुपये सहित 11 जनों को दबोचा

बीकानेर। शहर में पिछले काफी दिनों से जुए की कार्यवाही नहीं होने से पुलिस की कार्यप्रणाली में सवालिया निशान लग रहा था। जबकि शहर के कई ऐसे इलाके है जहां पर जमकर जुए खेला जाता है। पुलिस को गुप्त सूचना मिली नयाशहर इलाके के जस्सूसर गेट पर एक जगह पर बड़ी संख्या में लोग जुए खेल रहे है। जिला पुलिस की स्पेशल टीम और नया शहर थाना पुलिस की ओर से सर्जिकल स्ट्राइक के अंदाज में की गई इस कार्यवाही के दौरान एक बाड़े में जाजम लगाकर ताश के पत्तों पर जुआ खेल रहे जुआरियों को बचकर भागने का मौका ही नहीं मिला। पुलिस ने बाड़े को चारों तरफ से घेर कर कार्यवाही की। मौके पर पकड़े गये जुआरियों की तादाद ज्यादा होने के कारण उन्हे दो गाडिय़ों में डालकर थाने ले जाया गया। बताया जाता है कि कांस्टेबल लखबिन्दर सिंह को सूचना मिली थी कि जस्सूसर गेट के इस ठिकाने पर पिछले काफी समय से जुएबाजी चल रही है। इसके बाद जिला पुलिस की स्पेशल टीम ने ठिकाने पर निगरानी रखनी शुरू कर दी और मंगलवार की देर शाम जैसे ही जुआरियेां की भीड़ जुटी पुलिस ने छापामार दिया। खबर लिखे जाने तक जुआरियों के खिलाफ फर्द बनाने की कार्यवाही चल रही थी।इस पर नयाशहर पुलिस व डीएसटी टीम ने संयुक्त कार्यवाही करते हुए 102080 रुपये नगदी व 11 जनों को दबोचा है। इसमें सबसे बड़ी भूमिका लखविन्द्र सिंह कांस्टेबल की रही।

 

Join Whatsapp 26