Gold Silver

पुलिस ने खेत में दबिश देकर ताश के पत्तों पर जुआ खेल दस जनों को पकड़ा

पुलिस ने खेत में दबिश देकर ताश के पत्तों पर जुआ खेल दस जनों को पकड़ा
बीकानेर।पुलिस ने निकटवर्ती महाजन में जुआ के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए थाना क्षेत्र के ढाणी गोपेरा में 10 लोगों को ताश के पाो पर दांव लगाते गिरतार किया है। महाजन थानाधिकारी कश्यप सिंह ने बताया कि मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर मंगलवार दोपहर को ढाणी गोपेरा पहुंचे । जहां से ढाणी गोपेरा धनियासर मार्ग पर एक खेत में 10 लोग जुआ खेल रहे थे । पुलिस ने मौके पर देख तो दस लोग ताश के पाों से जुआ खेल रहे थे ।पुलिस को देख कुछ लोग वहां से भागने का भी प्रयास किया लेकिन पुलिस ने पीछा कर जुआरियों को दबोच लिया।पुलिस ने ताश के पाो पर दांव लगाते सभी जुआरियों को गिरफ्तार कर पाों के साथ 31530 रुपये नगद बरामद कर लिए। गिरफ्तार व्यक्तियों ने अपना नाम इकबाल खां पल्लू देवीसिंह , सदाम हुसैन, रोहिताश उर्फ कालू , मलकूखां, सलाम खां ,यासीन खां , ईंद्राज पुत्र, कश्मीर खां व गौरीशंकर बताया।महाजन पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ कार्यवाही की।

Join Whatsapp 26