पुलिस की 489 जगह एक साथ रेड:पौने दो सौ आरोपी गिरफ्तार, एक लाख नशीली गोलियां पकड़ी, 34 मामले दर्ज - Khulasa Online

पुलिस की 489 जगह एक साथ रेड:पौने दो सौ आरोपी गिरफ्तार, एक लाख नशीली गोलियां पकड़ी, 34 मामले दर्ज

श्रीगंगानगर। पुलिस की 240 टीमों ने शनिवार अल सुबह जिले में अपराधियों के 489 ठिकानों पर दबिश दी। मौके पर करीब पौने दो सौ से ज्यादा अपराधियों को गिरफ्तार किया गया। इस दौरान पुलिस को एक लाख के करीब नशीली गोलियां भी बरामद हुई। इनमें एनडीपीएस घटक वाली गोलियां पाए जाने पर आरोपियों के खिलाफ मामले दर्ज कर लिए गए जबकि दोपहर बाद तक कुछ गोलियां की जांच जारी थी। इनमें अनूपगढ़ में करीब चालीस हजार से ज्यादा और पुरानी आबादी थाना क्षेत्र में करीब पचास हजार से ज्यादा नशीली गोलियां मिली हैं। कार्रवाई के दौरान पुलिस ने एक हिस्ट्रीशीटर को भी गिरफ्तार किया है। एसपी परिस देशमुख ने शनिवार को पत्रकारों से बातचीत में इस बारे में जानकारी दी। अल सुबह निकली टीमें पुलिस की टीमें शनिवार अल सुबह रवाना हुई। इसके लिए पुलिस लाइन का स्टाफ, थानों के स्टाफ, एसएचओ और प्रमुख अधिकारियों को शामिल किया गया। अधिकारियों ने अलग-अलग इलाकों में टीमों का नेतृत्व कर आरोपियों को गिरफ्तार किया। सुबह करीब चार बजे पुलिस टीमें रवाना हुई। सुबह छह बजे तक आरोपियों के यहां दबिश शुरू कर दी गई। विभिन्न गांवों-कस्बों में आरोपियों को अल सुबह जगाकर उनके यहां तलाशी ली। इस दौरान एक-दो जगह महिलाओं ने विरोध भी किया । ऐसे में महिलाओं को भी धारा 151 में गिरफ्तार किया गया। यह हुआ बरामद जिले के घमूड़वाली थाना क्षेत्र में एक क्विंटल डोडा पोस्त बरामद हुआ। इसके अलावा दो किलो 135 ग्राम गांजा, 181 किलो पांच सौ ग्राम डोडा पोस्त, एक लाख नशीली गोलियां, 895 ग्राम अफीम, 59 हजार बिक्री राशि और 41 नशे के तस्कर गिरफ्तार किए गए। आबकारी एक्ट में सत्रह आरोपी गिरफ्तार कर उनके खिलाफ मामले दर्ज किए गए। उनसे 157 लीटर हथकढ़ शराब और 178 पव्वे देशी शराब बरामद हुई। आम्र्स एक्ट में एक मामला दर्ज किया गया। उनसे 33 कारतूस, एक देशी कट्‌टा और एक बंदूक बरामद कर दो आरोपी गिरफ्तार किए गए। एक हिस्ट्रशीटर, छह स्थाई वारंटी, तीन सामान्य प्रकरणों में वांछित आरोपी और दो जघन्य अपराधों में आरोपियों को गिरफ्तार किया। इसके अलावा 35 वाहन, 19 मोबाइल और 62 हजार रुपए बरामद किए गए।
error: Content is protected !!
Join Whatsapp 26