
इस होटल में पुलिस की रेड, इतने जुआरियों को पकड़ा




इस होटल में पुलिस की रेड, इतने जुआरियों को पकड़ा
बीकानेर। श्रीडूंगरगढ़ थाना पुलिस दीपावली पर्व पर अलर्ट मोड में रही और जुआरियों के खिलाफ कार्रवाई को अंजाम दिया गया। सोमवार रात डेढ़ बजे सरदारशहर रोड पर स्थित एक होटल के सामने जुआ सट्टा खेलते हुए पांच जनों को अरेस्ट कर थाने पहुंचाया और आरपीजी एक्ट में मामला दर्ज किया। एसआई मोहनलाल मीणा ने बताया कि सोमवार रात करीब 1.10 बजे होटल के सामने ताश पत्तों पर जुआ खेलते बिग्गाबास निवासी जाविद, कालूराम, नरेंद्र, कालूराम व शंकरलाल को गिरफ्तार किया। मीणा ने बताया कि आरोपियों के कब्जे से ताश पत्ते व 6200 रूपए जब्त किए। पुलिस ने मामले की जांच एएसआई सुरेश कुमार गुर्जर को दी है।




