
शहर में इस जगह दो स्पा सेंटरों पर पुलिस की दबिश, 5 युवतियां व 3 युवक गिरफ्तार




शहर में इस जगह दो स्पा सेंटरों पर पुलिस की दबिश, 5 युवतियां व 3 युवक गिरफ्तार
रतनगढ़। पुलिस ने सोमवार की देर शाम को हाईवे पर स्थित दो स्पा सेंटरों पर छापा मारा। इस कार्रवाई में अनैतिक गतिविधियों में संलिप्त पांच युवतियों और तीन युवकों को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस को इन स्पा सेंटरों में अनैतिक कार्य होने की गुमनाम शिकायतें मिल रही थीं।
पुलिस उपाधीक्षक (डीवाईएसपी) इनसार अली के नेतृत्व में यह दबिश दी गई। पुलिस ने बताया कि गिरफ्तार की गई युवतियां नेपाल, बिहार और असम की रहने वाली हैं, जिनकी उम्र 30 साल से कम बताई गई है।




