
संदिग्ध गतिविधियों की सूचना पर बीकानेर के इन दो कैफे पर पुलिस की दबिश





संदिग्ध गतिविधियों की सूचना पर बीकानेर के इन दो कैफे पर पुलिस की दबिश
बीकानेर। मुक्ताप्रसाद नगर थाना पुलिस ने गुरुवार को थाना इलाके में संचालित दो कैफे पर दबिश दी। कैफे संचालकों के पुलिस से उलझने पर उन्हें शांतिभंग के आरोप में गिरफ्तार किया। जानकारी के अनुसार रेलवे हॉस्टिपल के सामने एवं बाबूलाल फाटक के पास संचालित कैफे में संदिग्ध गतिविधियों की सूचना मिल रही थी। इस पर गुरुवार रात को दबिश दी। कैफे की तलाशी ली गई। दोनों कैफे में छोटे-छोटे केबिन बना रखे थे। बताते हैं कि यहां पर लड़के-लड़कियों को बैठने के लिए केबिन सुविधा उपलब्ध कराई जा रही थी। दोनों संचालकों को केबिन हटाने और साधारण सीटिंग की व्यवस्था करने को कहा, तो वे पुलिस से उलझने लगे। इस पर संचालक को शांतिभंग के आरोप में गिरतार कर लिया।



✕
टी.एन.ज्वैलर्स हॉलमार्क ज्वैलरी शोरूम बाबूजी प्लाजा मो 800355555 जेवराती सोना 20 कैरट 87900 रेट , 22 कैरट 92900 चांदी 110000 |टी.एन.ज्वैलर्स हॉलमार्क ज्वैलरी शोरूम बाबूजी प्लाजा मो 800355555 जेवराती सोना 20 कैरट 87900 रेट , 22 कैरट 92900 चांदी 110000 |