
अवैध शराब की दुकान पर पुलिस का छापा, लाखों रुपए की शराब को किया जब्त





– पुलिस थाना देशनोक की प्रभावी कार्यवाही।
– अवैध शराब ब्रिकी की ब्रांच से 52 ब्रांड की कुल 600 लीटर शराब जब्त की गई।
– शराब की कीमत है करीब तीन लाख रूपयें।
– अवैध शराब की ब्रांच से एक मुल्जिम गिरफ्तार व एक विधि से
सघर्षरत बालक को किया निरुद्ध
खुलासा न्यूज बीकानेर। देशनोक पुलिस ने अवैध शराब पर कार्रवाई करते हुए लाखों रुपए की शराब को जब्त करते हुए एक आरोपी को गिरफ्तार कर एक नाबालिग को निरुद्ध किया है। उच्च अधिकारियों के निर्देशन व निकटतम सुपरविजन में अवैध शराब की धरपकड़ करते हनुमन्तसिंह सउनि पुलिस थाना देशनोक मय टीम ने खास मुखबीर इतला पर एक अवैध ब्रांच नेशनल हाईवे 62 के पास कस्बा देशनोक में राजस्थान निर्मित अंग्रेजी व देशी शराब कुल 600 लीटर शराब जब्त की जिसकी कीमत करीब 3 लाख रूपये है। ब्रांच से विधी से संघर्षरत बालक को निरुद्ध किया गया व मुल्जिम राहुल सुथार पुत्र सुरेन्द्र सुथार उम्र 19 साल निवासी साजनवासी पीएस जसरासर बीकानेर हाल इन्द्रा बस्ती देशनोक बीकानेर को गिरफ्तार कर अवैध शराब का प्रकरण दर्ज कर अनुसंधान शुरू किया। प्रकरण में मुल्जिम राहुल व विधि से सघंर्षरत बालक से शराब तस्करी के संबंध में पूछताछ व अनुसंधान जारी है।


