Gold Silver

अवैध हथियार निर्माण फैक्ट्री पर पुलिस का छापा, तीन हथियार बनाने वाले और दो खरीदार गिरफ्तार

खुलासा न्यूज नेटवर्क। निकटवर्ती अनूपगढ़ जिले की समेजा थाना पुलिस ने सोमवार को गांव 18 एसएडी ढाणी में दबिश देकर हथियार बनाने की फैक्ट्री पकड़ी। इस फैक्ट्री में तीन आरोपी पिस्तौल बना रहे थे। मौके पर तीन पिस्तौल बने हुए और दो पिस्तौल अधूरी हालत में मिले। पुलिस को गांव कालूवाला ढाबा की तरफ एक फैक्ट्री में अवैध हथियार बनने की सूचना मिली थी। इस पर कार्रवाई की तो मौके पर अवैध हथियार बनाते मिले।

एसपी रमेश मौर्य के निर्देश पर एसएचओ विकास बिश्नोई ने कार्रवाई के लिए टीमें गठित की। गांव 18 एसएडी की रोही में बलराज पुत्र बीरबलराम की ढाणी में दबिश दी तो मौके पर छह एनजेडीपी के सतपाल (28) पुत्र गोपीराम , श्रीगंगागनर के पुरानी आबादी थाना क्षेत्र के श्यामनगर के रहने वाले सुखदेव उर्फ कालू (55) पुत्र झुझारसिंह सिकलीगर और गांव 18 एसएडी के अजय कुमार (19) पुत्र बलराज को एक देशी पिस्तौल व दो आधी बनी देशी पिस्तौल सहित गिरफ्तार किया। मौके से खरीदार जैतसर थाना क्षेत्र के मघेवाली ढाणी के सुभाष पुत्र भागीरथ को भी गिरफ्तार किया गया। उसके पास एक देशी पिस्तौल व कार मिली। मौके से सूरतगढ़ सदर थाना क्षेत्र के नारूवाली ढाणी निवासी संदीप पुत्र रणवीर को गिरफ्तार किया। वह भी हथियार खरीदने आया था। उसके पास देशी पिस्तौल और मोटरसाइकिल भी बरामद हुई। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।

Join Whatsapp 26