Gold Silver

जुए के अड्डे पर पुलिस की दबिश, एक दर्जन से अधिक जुआरी गिरफ्तार

खुलासा न्यूज बीकानेर। श्रीडूंगरगढ़ क्षेत्र में पुलिस ने जुए पर बड़ी कार्रवाई करते हुए 13 जुआरियों को गिरफ्तार किया है। यह कार्रवाई सीओ निकेत पारीक के नेतृत्व में हुई। जानकारी के अनुसार बीदासर रोड़ के पास जुआरियों ने अपना अड्डा जमा लिया एवं ताश पत्ती पर जुआ खेलने लगे। इसकी भनक श्रीडूंगरगढ़ सीओ निकेत पारीक को लगी तो पारीक ने तुरंत दो टीमों का गठन कर बीदासर रोड़ पर रेलवे फाटक से थोड़ी ही आगे तीरपाल फैक्ट्री के पास इस अड्डे पर दबीश दी। सीओ निकेत पारीक की अगुवाई में हुई इस कार्रवाई में कुल 13 जुआरियों को गिरफ्तार करते हुए हजारों रुपए नकदी जब्त की है। पुलिस टीम जुआरियों को लेकर थाने पहुंच रही है।

Join Whatsapp 26