
डांस बार पर पुलिस की रेड, 12 लड़कियों समेत 36 गिरफ्तार






मुंबई की तरह जयपुर में भी डांस बार चल रहे हैं। इसका खुलासा तब हुआ, जब क्राइम ब्रांच ने शनिवार देर रात एक साथ जयपुर के आधा दर्जन डांस बार पर दबिश दी। नशे में धुत लोग बार बालाओं पर नोट उड़ा रहे थे। पुलिस ने 12 बार डांसर समेत 36 युवकों-युवतियों को गिरफ्तार किया है। इसके साथ ही भारी मात्रा में मादक पदार्थ, हुक्का, शराब और साउंड सिस्टम भी जब्त किए।
शनिवार रात पुलिस की टीम ने जयपुर के श्याम नगर, शिप्रा पथ, मानसरोवर, जालूपुरा, रामनगरिया, शिवदासपुरा समेत कई इलाकों में दबिश दी थी। जयपुर कमिश्नरेट की सीएसटी टीम ने जयपुर में पांच जगहों पर एक साथ कार्रवाई की। पहली कार्रवाई शिप्रापथ स्थित एरिया इलेवन बार में की गई। यहां 72 बीयर की बोतलों के साथ कई लोगों को गिरफ्तार किया।
पूछताछ में जुटी पुलिस
जयपुर क्राइम ब्रांच ने रात को 10 बजे ये कार्रवाई शुरू की थी, जो रात को 1 बजे पूरी हुई। सभी से पूछताछ की जा रही है। साथ ही जयपुर में चलने वाले ऐसे और ठिकानों की भी जानकारी जुटाई जा रही है।


