गांवों में पुलिस की रेड, जमीन में छिपा रखी हथकड़ शराब बरामद - Khulasa Online गांवों में पुलिस की रेड, जमीन में छिपा रखी हथकड़ शराब बरामद - Khulasa Online

गांवों में पुलिस की रेड, जमीन में छिपा रखी हथकड़ शराब बरामद

खुलासा न्यूज बीकानेर। संयुक्त टीमों ने गांवों में दी रेड, जमीन में छिपा रखी लाहण और हथकड़ शराब नष्ट की आबकारी विभाग और पुलिस की टीमों ने जिले के ग्रामीण इलाकों में अवैध शराब बनाने और कारोबार करने वालों के ठिकानों पर रेड दी और हथकड़ व देशी शराब बरामद कर छह मुकदमे दर्ज किए हैं। भरतपुर में जहरीली शराब से मौतों के बाद सरकार ने राज्यभर में अवैध शराब के खिलाफ अभियान चला रखा है। आबकारी और पुलिस की टीमों ने कोलायत और पूगल और लूणकरणसर के गांवों में अवैध शराब बनाने और खरीद-फरोख्त करने वालों के ठिकानों पर दबिश दी। कोलायत में कंजर बस्ती, छनेरी और भाणेका गांवों में कार्रवाई कर 900 लीटर लाहण नष्ट की। छनेरी गांव में बरसाती नाले की जोहड़ भूमि में गड्‌ढ़ा खोदकर ड्रम में छिपाकर रखी 50 लीटर हथकड़ शराब बरामद की और अज्ञात शख्स के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया। इसके अलावा लूणकरणसर की डेलवा बस्ती में अमराराम नायक के घर से देशी शराब के 31 और जोगिया बस्ती में रूपाराम मेघवाल के घर से 32 पव्वे बरामद किए गए। पूगल के साढ़ोलाई और सोढ़वाली गांवों में 1000 लीटर लाहण नष्ट की गई। जिला आबकारी अधिकारी भवानीसिंह राठौड़ ने बताया कि अभियान में अब तक पुलिस ने 111 और आबकारी विभाग ने 58 मुकदमे दर्ज किए हैं। संयुक्त टीमों में एईओ संतोष पूनिया, निरीक्षक एचआर राठौड़ व गजनेर एसएचओ भजनलाल शामिल थे।

error: Content is protected !!
Join Whatsapp 26