हथकढ़ शराब बनाने के गढ़ में पुलिस की दबिश, हजारों लीटर लाहन और 18 भट्टी करवायी नष्ट

हथकढ़ शराब बनाने के गढ़ में पुलिस की दबिश, हजारों लीटर लाहन और 18 भट्टी करवायी नष्ट

खुलासा न्यूज नेटवर्क। आबकारी विभाग की टीम ने शनिवार को हनुमानगढ़ जिले की टाउन पुलिस थाना क्षेत्र में हथकढ़ बनाने के गढ़ में दबिश देकर हजारों लीटर लाहन नष्ट किया। टीम ने ढाई दर्जन कच्ची भ_ियां भी नष्ट करवाई। आबकारी आयुक्त उदयपुर के निर्देश पर आगामी विधानसभा आम चुनाव 2023 को लेकर शनिवार को जिला आबकारी अधिकारी संजीव पटावरी के नेतृत्व में आबकारी निरीक्षक वृत हनुमानगढ़ और संगरिया, प्रहराधिकारी आबकारी निरोधक दल हनुमानगढ़, संगरिया, नोहर, भादरा की ओर से संयुक्त रेड मारी। इसके तहत आबकारी विभाग की टीम ने गांव गंगागढ़ और गंगाघाट, देबूघाट, घग्घर नाली और अमरपुरा थेड़ी के पास घग्घर नाली में दबिश देकर करीब 11 हजार 500 लीटर लाहन और 18 कच्ची भट्टी नष्ट की। जिला आबकारी अधिकारी पटावरी के अनुसार आबकारी विभाग हनुमानगढ़ की ओर से हथकढ़ शराब की बिक्री की रोकथाम के लिए लगातार रेड गश्त का आयोजन किया जा रहा है। भविष्य में भी यह कार्रवाई जारी रहेगी। शनिवार को कार्रवाई में हनुमानगढ़-संगरिया वृत आबकारी निरीक्षक पवन कुमार रेगर, हनुमानगढ़ प्रहराधिकारी विनोद सिंह, संगरिया प्रहराधिकारी सुमेरसिंह कटेवा, नोहर प्रहराधिकारी अमरसिंह, भादरा प्रहराधिकारी विनोद कुमार साहू और आबकारी अधिकारी हनुमानगढ़ कार्यालय जमादार हुसैन खान शामिल रहे।

Join Whatsapp
टी.एन.ज्वैलर्स हॉलमार्क ज्वैलरी शोरूम बाबूजी प्लाजा मो 800355555 जेवराती सोना 20 कैरट 87900 रेट , 22 कैरट 92900 चांदी 110000 |टी.एन.ज्वैलर्स हॉलमार्क ज्वैलरी शोरूम बाबूजी प्लाजा मो 800355555 जेवराती सोना 20 कैरट 87900 रेट , 22 कैरट 92900 चांदी 110000 |