
पुलिस जवानो का किया पुष्पवर्षा से अभिनन्दन



खुलासा नापासर। कस्बे में रविवार को थाना पुलिस के थानाधिकारी सहित समस्त जवानो का भाजपा मण्डल इकाई की तरफ से पुष्पवर्षा करके अभिनंदन किया गया,भाजपा मंडल अध्यक्ष जसवन्त दैया ने बताया कि कोरोना महामारी के समय लोक डाउन की पालना में डटे पुलिसकर्मियों की हौसला अफजाई के लिए कार्यकर्ताओ द्वारा सोशल डिस्टेंस का ख्याल रखते हुए पुष्पवर्षा की गई,इस दौरान गोपी सोनी,तुलसीराम सिद्व,राजाराम ओझा,श्याम सुन्दर माली,चम्पालाल पारीक,रामचंद्र गोयल,मनोज स्वामी,प्रकाश धामा आदि कार्यकर्ता उपस्थित हुए।




