Gold Silver

उत्कृष्ठ और सराहनीय कार्य करने वाले पुलिकर्मियों को मिली पदोन्नति, बीकानेर संभाग से ये शामिल

खुलासा न्यूज, बीकानेर। पुलिस विभाग द्वारा उत्कृष्ठ और सराहनीय कार्य करने वालों पुलिसकर्मियों को पदोन्नति की गयी है। जिसमें प्रदेशभर के 11 पुलिसकर्मियों को शामिल किया गया है। जिनमें जिनमें बीकानेर संभाग के 5 पुलिसकर्मी शामिल है। विभाग की और से हनुमानगढ़ मे तैनात हैड कांस्टेबल राजाराम को एएसआई, बीकानेर में तैनात दीपक यादव को हैड कांस्टेबल से एएसआई, बीकानेर में तैनात दिलीप सिंह को एएसआई, हनुमानगढ़ मेंं तैनात कांस्टेबल अमर सिंह को हैड कांस्टेबल, बीकानेर में तैनात कांस्टेबल राजूराम को हैड कांस्टेबल बनाया गया है। वहीं बाड़मेर के महिपाल सिंह को एएआई, अजमेर के श्याम प्रकास को एएसआई, जयपुर के आलोक कुमार एएसआई, बाड़मेर के हनुमानराम को हैड कांस्टेबल, जयपुर एसीबी के देवेन्द्र सिंह को हैड कांस्टेबल, सिरोही के रोहिताश को हैड कांस्टेबल बनाया गया है।

Join Whatsapp 26