
औपचारिकता रह गई पुलिस गश्त





बीकानेर।मुरलीधर व्यास नगर में एक के बाद एक चोरी हो रही है लेकिन यहां गश्त जैसा कुछ नहीं है। कभी कभार पुलिस की गाड़ी आती है और औपचारिकता कर वापस चली जाती है। सुबोध डागा के घर पर चोरी हुई, तब वो विवाह समारोह में हिस्सा लेने गए हुए थे। चोरों के हाथ में तरह-तरह के हथियार थे और ताले तोडऩे का सामान भी। सीसीटीवी फुटेज में साफ नजर आ रहा है कि वो गली के हर घर के गेट को टॉर्च से देख रहे थे। चोरों ने घर पर ताला देखकर ही चोरी की योजना बनाई थी। ऐसे में अगर क्षेत्र में गश्त होती तो ऐसी घटनाएं नहीं होती।

✕
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |



