Gold Silver

दूसरों की सेहत के लिए सडक़ पर पुलिस, इन्हें सलाम, देखे विडियों

बीकानेर। कोरोना की इन विपरीत परिस्थितियों के बीच जब शहर कस्बे और गांव में लोग अपने घर में रहकर संक्रमण को रोकने के लिए जनता कफ्यूढ का पालन कर रहे थे। सडक़ों पर इस संक्रमण के खतरे के बीच पुलिस अधिकारी और जवान मुस्तैदी से गश्त कर रहे थे। डर उन्हें भी है कोरोना के संक्रमण का,पर सुरक्षा नियमों का पालन कर ड्यूटी सबसे पहले है। पुलिसकर्मी मुंह पर मास्क लगाकर सडक़ ों पर यहां से वहां ड्यूटी दे रहे है। बेवजह बाहर निकलने वालों को निर्धारित दूरी पर खड़े रहकर बाहर न आने की हिदायत दे रहे है तो वहीं पुलिस की कई गाडिय़ां एक क्षेत्र से दूसरे क्षेत्र में भ्रमण कर लगातार एनाउंसमेंट कर रहे है कि घरों में ही रहें,जब तक बेहद आवश्यक न हो,सडक़ों पर न निकलें। खुलासा की टीम ने पुलिस की मुस्तैदी का सच जानने के लिये अलग अलग क्षेत्रों में पैनी नजर रखी। जिसके तहत एनएच 11 पर पहुंची खुलासा की टीम ने पाया कि पुलिस का अमला भी तैनात है। चौराहों पर पुलिस चेकिंग कर रही थी। यहां पर वाहनों से जा रहे लोगों को रोका। उन्हें समझाया गया। सिर्फ आवश्यक कार्य होने पर ही निकलने की अपील की। जयपुर रोड स्थित एएसआई महेश दान ने बताया कि पुलिस की ध्येय आमजन की सुरक्षा है। इसके लिये वह 24 घंटे तत्पर होकर अपना काम कर रही है।

https://youtu.be/DE_TX9mVdmI

आमजन भी कर रहा है परेशान
खुलासा की टीम ने अनेक मोहल्लों में भी जब चौकसी की तो सामने आया कि आमजन पुलिस को परेशान करने में लगा है। शहर के कई मोहल्लों में वहां के वांशिदे घरों से बाहर निकलकर अनावश्यक रूप से पुलिस को सख्ताई के लिये मजबूर भी कर रहे है। यह भी देखने को मिला है कि कई मोहल्लों में ताश तो कई में युवा क्रिकेट खेलते पाएं गये। जिनको समझाईश की तो वे पुलिस से ही उलझते देखे गये। जिससे परेशान पुलिस सख्ताई कर रही है।
महिला पुलिसकर्मी भी कम नहीं
विश्वव्यापी महामारी कोरोना वायरस संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए 21 दिनों के लॉकडाउन में बीकानेर पुलिस भी तत्पर दिखायी दे रही है। प्रतिदिन 400 पुलिसकर्मी जिनमें 70 महिला कांस्टेबल भी अपनी ड्यूटी का बखूबी निर्वहन मानवता की भलाई के लिए कर रही है। एसपी प्रदीप मोहन शर्मा को बताया कि अपने-अपने एरिया में तैनातगी के साथ-साथ घरों में भी जाकर पुलिसकर्मी सहयोग करने में जुटे हुए हैं। जनता को किसी भी प्रकार की कोई परेशानी नहीं आए इसका पूरा ध्यान रखा जा रहा है। बीकानेर को 200 होमगार्ड्स मिले हैं और 9-9 घण्टे की ड्यूटी वे कर रहे हैं। शर्मा ने शहरवासियों से अपील की है कि उनके परिवार के कोई भी सदस्य या मित्र पिछले 15 दिनों के भीतर विदेश या फिर कई ऐसे क्षेत्रों से आए है जहां पर अभी कोरोना वायरस का संक्रमण फैला हुआ है तो बिना घबराए पुलिस से सम्पर्क करें ताकि ऐसे व्यक्तियों का समुचित इलाज हो सके और उनकी वजह से कोरोना वायरस संक्रमण अन्य लोगों में नहीं फैले। पुलिस आपकी सेवा के लिए तत्पर है। इसमें घबराने की कतई आवश्यकता नहीं है। उन्हें केवल अपने घर में ही रहना है किसी से नहीं मिलना है। इस प्रक्रिया को होम आइसोलेशन कहते हैं। यह न केवल हमारे परिवार जनों के लिए बल्कि हमारे शहरए समाज के लिए भी अति आवश्यक है। भले ही ऐसे लोगों में अभी संक्रमण के कोई लक्षण दृष्टिगत नहीं हो रहे हो फिर भी उन्हें होम आइसोलेशन में चिकित्सा विभाग की निगरानी में रहना है। आप सभी का सहयोग अति आवश्यक है।
स्वास्थ्य महकता भी अलर्ट मोड में
इस संकट की घड़ी में जहां पुलिस व प्रशासन के आलाधिकारी,जवान,होमगार्डस,आरपीएफ के जवान मुस्तैदी से काम कर रहे है। वहीं चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग के कार्मिक भी अल्र्ट मोड पर है। जो राउण्ड द क्लॉक अस्पतालों,स्वास्थ्य केन्द्रों व डिस्पेन्सरियों में अपने कर्तव्य का निर्वहन कर रहे है। यहां तक की निजी अस्पताल के कार्मिक भी इस विकट परिस्थितियों में समर्पित होकर कामकाज निपटा रहे है।

Join Whatsapp 26