पुलिस हाई अलर्ट पर…संवेदनशील इलाकों में स्पेशल गश्त, ड्रोन से की जाएगी निगरानी

पुलिस हाई अलर्ट पर…संवेदनशील इलाकों में स्पेशल गश्त, ड्रोन से की जाएगी निगरानी

पुलिस हाई अलर्ट पर…संवेदनशील इलाकों में स्पेशल गश्त, ड्रोन से की जाएगी निगरानी

बीकानेर। अयोध्या में रामलला की मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव को लेकर पुलिस रेंज के चारों जिलों में हाई अलर्ट मोड पर है। संवेदनशील इलाकों में पुलिस के जवान तैनात किए गए हैं। ड्रोन से निगरानी होगी। रामलला मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा के कारण बीकानेर में भी राममय हो गया है। शहर में जगह-जगह मंदिर और मोहल्लों में सजावट की गई है। राम दरबार की झांकियां सजाई जा रही हैं। ऐसे में कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए पुलिस ने पूरे शहर में राउंड ओ क्लाक चौकसी बढ़ा दी है। रेंज के आईजी ओम प्रकाश ने बताया कि चारों जिलों में संवेदनशील इलाकों में पुलिस की फिक्स पिकेट्स लगाई गई है। पुलिस महकमे में सुरक्षा और कानून व्यवस्था के लिए सभी थानों के एसएचओ को अपने-अपने इलाकों में अलर्ट रहने और गश्त करने के लिए कहा गया है।

 

Join Whatsapp
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |