
ट्रेफिक जाम की नब्ज पकडऩे सड़क पर उतरे पुलिस अधिकारी






बीकानेर । बाजारों में लगातार बढ़ रही भीड़ के कारण कोटगेट रेलवे और सांखला फाटक रेलवे क्रोसिंग पर दिनभर ट्रेफिक जाम के हालात की नब्ज पकडऩे के लिये शहर पुलिस के आला अधिकारी मंगलवार की शाम सड़क पर उतर आये है । जिला पुलिस अधीक्षक योगेश यादव के निर्देश पर ट्रेफिक जाम की समस्या से निजात दिलाने के लिये फड़ पोईंट पर पहुंचे जिला पुलिस के अधिकारियों में सीओं सिटी सुभाष शर्मा,ट्रेफिक सीओ दीपचंद सहारण,कोटगेट सीआई मनोज माचरा और ट्रेफिक सीआई प्रदीप सिंह चारण भी मौजूद थे। इस मौके पर सीओ सिटी ने बताया कि कोटगेट और सांखला फाटक रेल क्रोसिंग बंद होने के बाद दोनों तरफ वाहनों का जमावड़ा लग जाता है,और जब क्रोसिंग खुलते है तो जल्दबाजी में ज्यादात्तर वाहन अपने वाहन रांड साईड में ले आते है। इससे ट्रेफिक जाम हो जाता है। इससे निजात दिलाने और ट्रेफिक व्यवस्था सुचारू बनाने के लिये रेलवे स्टेशन के दोनों तरफ अतिरिक्त बेरिकेट्स और ट्रेफिक पुलिस कर्मी तैनात किये जायेगें। उन्होने बताया कि प्रारंभिक तौर पर यह व्यवस्था अस्थाई तौर पर की जा रही है,सार्थक परिणाम सामने आने पर इस व्यवस्था को स्थाई कर दिया जायेगा। इसके अलावा केईएम रोड़,कोटगेट,फड़ बाजार समेत आस पास के दुकानदारों और व्यापारियों से भी ट्रेफिक व्यवस्था सुचारू बनाने के लिये सुझाव लिये जायेगें।


