थानाधिकारी विष्णुदत्त बिश्नोई के दूसरे मोबाइल का नहीं खुल रहा पैटर्न लॉक, एक का डाटा डिलीट, पढि़ए पूरी खबर

थानाधिकारी विष्णुदत्त बिश्नोई के दूसरे मोबाइल का नहीं खुल रहा पैटर्न लॉक, एक का डाटा डिलीट, पढि़ए पूरी खबर

बीकानेर।  राजगढ़ थानाप्रभारी के आत्महत्या प्रकरण में एक और मोड़ आ गया है। बताया जा रहा है कि बिश्नोई के पास तीन मोबाइल थे। इनमें से एक मोबाइल का डाटा डिलीट मिला है। बदूसरे मोबाईल का पैटर्न लॉक नही खुल रहा। बता रहे हैं कि एफएसएल की टीम भी इसे खोलने के लिए मशक्क़त कर चुकी है।

बता दें, विष्णुदत्त बिश्नोई ने दो सुसाइड नोट लिखे थे। दोनों में ही उन्होंने किसी को भी अपनी आत्महत्या का जिम्मेदार नहीं ठहराया था। इसके बाद जांच की मांग उठी तो पहले क्राइम ब्रांच को जांच दी गई, जो जारी है। इस बीच बार-बार इस प्रकरण की जांच सीबीआई से करवाने की मांग के चलते मुख्यमंत्री अशोक गहलोत इस पर भी राजी हो गए। अभी जांच शुरू ही नहीं हुई है कि यह एक नया मोड़ आ गया है। विमला मेघवाल एक सक्रिय सामाजिक कार्यकर्ता है, कॉलेज व्याख्याता हैं और स्काउट गाइड की राष्ट्रीय उपाध्यक्ष भी हैं। इसके अलावा भारतीय जनता पार्टी की राजनीति में उन्हें एक संभावनाशील महिला नेत्री के रूप में भी देखा जाता है, जिनके लिए लोकसभा से टिकट दिलाए जाने की भी पैरोकारी हो चुकी है। विमला मेघवाल के पति डॉ.विश्वनाथ खाजूवाला से पूर्व विधायक व राजस्थान विधानसभा में पूर्व संसदीय सचिव रहे हैं और अपनी साफ-सुथरी राजनीति की वजह से पहचाने जाते हैंं। इससे पहले इस प्रकरण में विधायक कृष्णा पूनिया टारगेट पर थीं।

Join Whatsapp
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |