Gold Silver

आठ लाख की रिश्वत लेते थानाधिकारी गिरफ्तार, दलाल को भी दबोचा

खुलासा न्यूज नेटवर्क। एसीबी की टीम ने कार्रवाई करते हुए थानेदार को 8 लाख की घूस लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया है। मामला प्रतापगढ़ जिले से अरनोद थाना का है। जहां एसीबी प्रतापगढ़ की टीम ने कार्रवाई को अंजाम दिया। थाना अधिकारी ने परिवादी को एनडीपीएस एक्ट के मामले में फंसाने की धमकी देकर रिश्वत की मांग की थी। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक विक्रम सिंह के अनुसार परिवादी ने 20 अगस्त को प्रतापगढ़ एसीबी में शिकायत की थी कि अरनोद थाना अधिकारी सुरेंद्र सोलंकी ने एनडीपीएस के मामले में फंसाने की धमकी दी। इसके बाद भचूंडला निवासी कांतिलाल प्रजापत उर्फ गुड्डू के जरिए 8 लाख रुपए रिश्वत की मांग की जा रही है। शिकायत के बाद करीब 3 बार परिवार से दलाल ने बातचीत की। इसके बाद 26 अगस्त को एसीबी टीम ने दोपहर 3 बजे अरनोद थाने में कार्रवाई करते हुए थाना अधिकारी सुरेंद्र सोलंकी और दलाल कांतिलाल को गिरफ्तार कर लिया। साथ ही दोनों के अन्य ठिकानों की तलाशी ली जा रही है।

Join Whatsapp 26