थानाधिकारी व हैडकांस्टेबल लाइन हाजिर, बीकानेर पीबीएम में चल रहा है पीडि़त का इलाज

थानाधिकारी व हैडकांस्टेबल लाइन हाजिर, बीकानेर पीबीएम में चल रहा है पीडि़त का इलाज

वसूली के लिए ट्रक ड्राईवर से मारपीट मामला
– थानाधिकारी अमित स्वामी और सिपाही कर्मपाल को हटाया
– पीडि़त ड्राईवर विक्रमसिंह का बीकानेर पीबीएम में चल रहा है इलाज
– पीडि़त की ओर से दर्ज किया था परिवाद
खुलासा न्यूज़, बीकानेर। एंट्री फीस के नाम पर दस हजार रुपए मांगने व देने से इंकार करने पर ट्रक चालक को थाने लाकर मारपीट कर बिजली के करंट देने के मामले को पुलिस अधीक्षक तेजस्वनी गौतम ने गंभीरता से लिया है। मामले में एसपी गौतम ने तारानगर थानाधिकारी अमित कुमार व हैड कांस्टेबल कृपाल सिंह को मंगलवार लाइन हाजिर करने के आदेश दिए हैं। गौरतलब है कि झुंझुंनू जिले के चिड़ावा तहसील अन्तर्गत गांव गिदानिया निवासी ट्रक चालक विक्रम सिंह ने पूर्व सांसद रामसिंह कस्वा और विधायक अभिनेष महर्षि को बताया कि 14 नवंबर को वह कोटपुतली से गंगानगर के लिए सीमेंट भरकर ला रहा था। रात्रि 10.30 बजे तारानगर पहुंचा तो पुलिस ने सर्किल पर ट्रक रूकवाकर कागजात, बिल्टी और परमिट मांगा। दस्तावेज पुलिस को दे दिए। इसके बाद पुलिस ने एंट्री फीस के नाम पर चालक से दस हजार रूपए मांगे तो उसने मना कर दिया। जिस पर पुलिस ने चालान काटने के धमकी देते हुए उससे साथ मारपीट की व बिजली के झटके दिए गए। पीडि़ता का आरोप है कि पुलिस कर्मियों ने 86 हजार रुपए भी छीन ले लिए।

करंट लगाया तो बिगड़ गई थी तबियत
पीडि़त ने ये भी आरोप लगाया कि पुलिस ने उससे मारपीट ही नहीं की बल्कि उसके शरीर पर करंट भी लगाया। जिससे उसकी तबीयत खराब हो गई। इससे घबराई पुलिस ने अपने स्तर पर प्राथमिक उपचार किया तथा दवाईया देकर इंजेक्शन भी लगाया। 15 नवम्बर की शाम को उसे कोर्ट में ले गए एक कागज पर हस्ताक्षर करवाकर थाने ले आए। उसे कहा कि तुम्हारी गाड़ी लेकर चले जाओ।

इनका कहना है—
मामले की जानकारी सामने आई है, इस पर तारानगर थानाधिकारी व हैड कांस्टेबल को लाइन हाजिर करने के आदेश दिए हैं। मामले की जांच करवाई जाएगी।-तेजस्वनी गौतम, पुलिस अधीक्षक चूरू

Join Whatsapp
टी.एन.ज्वैलर्स हॉलमार्क ज्वैलरी शोरूम बाबूजी प्लाजा मो 800355555 जेवराती सोना 20 कैरट 87900 रेट , 22 कैरट 92900 चांदी 110000 |टी.एन.ज्वैलर्स हॉलमार्क ज्वैलरी शोरूम बाबूजी प्लाजा मो 800355555 जेवराती सोना 20 कैरट 87900 रेट , 22 कैरट 92900 चांदी 110000 |