थानाधिकारी पर बयानों की प्रति बदलने का आरोप

थानाधिकारी पर बयानों की प्रति बदलने का आरोप

बीकानेर। शहर के कोतवाली तत्कालीन थानाधिकारी राजकुमार व अन्य पर एक व्यक्ति ने बयानों की प्रति को बदलने का आरोप लगाया है। उसने आरोप लगाया है कि पुलिस ने ेजो बयान लिये थे उनको बदल कर अपने हिसाब से बयानों को पेश कर रहा है। इस संबंध में परिवादी ने इन सभी के खिलाफ कोतवाली पुलिस थाने में मुकदमा दर्ज करवाया है। उस्ता बारी के अंदर रा.उ.मा. विद्यालय दफ्तरी चौके पास आचार्यों की ढाल के नीचे रहने वाले भगवानसिंह पुत्र स्व. रामदेव चौहान राजपूत का आरोप है कि कोतवाली तत्कालीन थानाधिकारी राजकुमार, एएसआई शौकत अली, सुथारों की बड़ी गुवाड़ निवासी जग्गू आचार्य पुत्र नंदकिशोर आचार्य, मनमोहन पुत्र नंदकिशोर आचार्य, आशूसिंह पुत्र भैरूसिंह, जग्गू आचार्य के माइंस वाला दोस्त गिरधर दास पुरोहित व चार-पांच अन्य ने मिलीभगत कर षडय़ंत्र पूर्वक उसके द्वारा दर्ज करवाए गए मुकदमा संख्या 97/2019 के बयानों की प्रति बदल दी व बयानों को इन्द्राज केस डायरी में नहीं किया। बता दें कि एसआई राजकुमार फिलहाल जयपुर में सीआई की ट्रेनिंग ले रहे है। पुलिस ने परिवादी की रिपोर्ट पर आरोपितों के खिलाफ धारा 166ए (ख) 120 बी के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू की। मामले की जांच थानाधिकारी नवनीत सिंह कर रहे है।

Join Whatsapp
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |