
तुलसाराम को तीन जिलों की पुलिस भी कर सकती है गिरफ्तार





बीकानेर। चप्पल मे नकल कराने का अविष्ठकार करने वाले तुलसाराम कालेर को गंगाशहर पुलिस के बाद कई जिलों की पुलिस पूछताछ के लिए ले जा सकती है। जिसमें बीकानेर की व्यास कॉलोनी पुलिस प्रॉडक्शन वारंट पर गिरफ्तार कर सकती है। साथ ही अजमेर, नागौर व सीकर में भी पुलिस ने मामले में दर्ज किए हैं। इन तीन जिलों की पुलिस भी इससे पूछताछ कर सकती है। फिलहाल कालेरा 10 नवंबर तक गंगाशहर पुलिस की रिमाण्ड पर है। उसके बाद पुलिस उसे कोर्ट में पेश करेगी। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार इस रिमाण्ड अवधि में पुलिस आरोपी से कड़ाई के साथ पूछताछ रही है। नकल गैंग से अब तक 25 केंडिडेट्स को ही नकल कराने की बात सामने आ रही थी, लेकिन अब सरगना तुलसाराम की गिरफ्तारी के बाद ये संख्या बढक़र सौ तक पहुंचने की आशंका जताई जा रही है। दरअसल, पुलिस उन लोगों पर कड़ी नजर रख रही है, जिन्होंने तुलसाराम से चप्पल खरीदने के लिए डील की थी। चप्पल भले ही नहीं खरीदी हो लेकिन इस काम के लिए डील की कोशिश करने वालों से भी पूछताछ हो सकती है। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार नकल के लिये पिछले कई महीनों से नकल रैकेट काम कर रहा था। बीकानेर के अलावा नागौर, सीकर, अजमेर, जोधपुर सहित कई जिलों में ऐसे अभ्यर्थियों की तलाश की गई जो नकल के लिए लाखों रुपए का सौदा कर सके।


